उभरते भारत की तस्वीर
नई सदी से जुड़े विचार
नंदन नीलेकनी
नीलेकणी की विशेषता क्या है? मेरी दृष्टि में यह एक छोटे से वाक्य में कही जा सकती है कि वे उच्च कोटि के व्याख्याता है... भूमंडलीय खेल के मैदान को प्रोद्योगिकी ने ही समतल बनाया है-यह अंतर्द्ष्टि उन्हीं की थी, जिसने मुझे अपनी पुस्तक 'द वर्ल्ड इज़ फ़्लैट' लिखने की प्रेरणा दी।'
-टॉमस फ्रीडमैन,